फटाफट

Grand Welcome of MLC: विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी का भव्य स्वागत, शिक्षक संघ की बैठक में उठी कई माँगे

Grand Welcome of MLC: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई भोजपुर के बैनर तले रविवार को आरा के हितनारायण क्षत्रिय इंटर कॉलेज सभागार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार ने तथा संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।

समारोह में जिले के हजारों शिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों के शिक्षक नेता शामिल हुए। इस अवसर पर वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि बिहार के शिक्षकों को नियोजन से राज्यकर्मी बनाने की यात्रा आसान नहीं थी। यह दृढ़ संकल्प और सटीक रणनीति का परिणाम है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अब लेवल 6, 7, 8, 9 का मूल वेतन देकर ‘समान कार्य के बदले समान वेतन’ लागू किया जाए, ताकि शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान का फायदा मिल सके।

समरेन्द्र बहादुर सिंह, शालीग्राम दूबे, वाहिद अनवर, रवि कुमार समेत अन्य नेताओं ने वेतन संरक्षण, सेवा निरंतरता, प्रमोशन, ट्रांसफर और अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग उठाई। महासचिव रजनीकांत सिंह ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की सभी लंबित मांगों पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए।

वंशीधर ने कहा कि क्रांति पुरुष के रूप में बाबू वीर कुंवर सिंह को याद करते है। आज हमारे गुरुजन साथियों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। इतिहास सभी संघर्ष पसंद एवं गुरुजनों ने बनाया है। इसमें शिक्षक,पत्रकार,बेरोजगार,अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है। हमलोग मान चुके थे कि डेमोक्रेसी समाप्त है। उसमे इस राजनैतिक व्यापारियों के भीड़ में दीपक जलाया है। इन सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आपके हर उम्मीद पर हम खड़ा उतरने का काम करूंगा।

रजनीकांत सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मसीहा तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC वंशीधर ब्रजवासी का भोजपुर के शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया है। साथ ही अभिनंदन समारोह के जरिए हम लोग या संदेश देने की कोशिश की है कि सरकार यह चाहे कि हमें विभिन्न वर्गों में बाट रही है। विभिन्न वर्गों में बांटने के बावजूद भी एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में हम बिहार में हर लड़ाई जीतेंगे ।

कार्यक्रम में प्रताप कुमार, सत्येन्द्र कुमार, रवि मिश्रा, महफूज आलम, अक्षय कुमार, हरेराम राय, राजाराम प्रियदर्शी, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, विनीत श्रीवास्तव, जयप्रकाश कुंवर, राजेश कुमार, उदय कुमार, महामाया, मंटू कुमार, शशिरंजन त्रिपाठी, अंजू पांडे, सविता मौर्य, सुषमा कुमारी, अजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, विजय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।