Government Engineering College: शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को भोजपुर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ( बीएससी) योजना पर कार्यशाला हुआ। इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला की शुरुआत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, भोजपुर के सहायक प्रबंधक (योजना) मोहम्मद अब्दुल तौफीक ने की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को अधिकतम चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे उच्च शिक्षा की फीस, पुस्तकें, लैपटॉप, हॉस्टल शुल्क आदि का वहन कर सकते हैं।
तौफीक ने छात्रों को आवेदन की पूरी प्रक्रिया, पात्रता मानदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से छात्रों का सत्यापन किया जाता है और फिर उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है। कार्यशाला में कुल 155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

