फटाफट

Gold Medal Winner Honoured: तीरंदाजी अकादमी और क्रिकेट अकादमी भोजपुर ने स्वर्ण पदक जीतने वाले समर्थ कुमार को किया सम्मानित

Gold Medal Winner Honoured: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में मंगलवार को भोजपुर तीरंदाजी अकादमी और क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से, बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले समर्थ कुमार को सम्मानित किया गया। समर्थ कुमार ने बंगाल के बोलपुर में हुए 44 वां एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक राउंड में स्वर्ण पदक जीता है। भोजपुर तीरंदाजी अकादमी ने यह खेल सम्मान इसलिए आयोजित किया ताकि जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें तो उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मान मिले। इससे अन्य खेलों के खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे। सम्मान समारोह में तीरंदाजी, क्रिकेट और फुटबॉल समेत कई खेलों के खिलाड़ी शामिल हुए। शहर के कुछ सामाजिक व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों में विभु जैन, निशांत सिंह, रजनीश पाठक, तिवारी जी, शैलेश कुमार, राजीव रंजन, कुंदन राज और गोल्डन बेबी अकादमी के कोच विनीत गौतम मौजूद रहे।