फटाफट

Garahani: अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई बैठक, सभी दुकानदारों को सड़क से 10 फीट पीछे हटने को कहा गया

Garahani: गड़हनी नगर पंचायत में अतिक्रमण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में बैठक हुई। बैठक में एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, सीओ दीपा कुमारी, ईओ मेघा कुमारी, बीडीओ अर्चना कुमारी और व्यवसाई संघ अध्यक्ष श्रीनिवास यादव मौजूद रहे।

दुकानदारों की समस्या सुनने के बाद एमएलसी ने सीओ और ईओ से कहा कि आपसी समन्वय से सभी दुकानदारों को सड़क से 10 फीट पीछे हटाया जाए। इससे जाम और अतिक्रमण की समस्या खत्म होगी। व्यवसाई संघ अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदार 20 वर्षों से सड़क किनारे दुकान लगाकर परिवार चला रहे हैं। अगर हटाया जाएगा तो वे कहां जाएंगे।

एमएलसी ने कहा कि नगर पंचायत वैकल्पिक जगह देखकर व्यवस्था करेगी। कोर्ट और कानून के सामने कुछ नहीं किया जा सकता। ऊपर से आदेश आएगा तो अतिक्रमण हटाना ही होगा। सब्जी बाजार के पास सड़क किनारे लगने वाली दुकानों का मुद्दा भी उठा। इस पर एमएलसी ने कहा कि सभी को जबरन हटाना होगा। सभी दुकानदार अंदर सब्जी बाजार में दुकान लगाएंगे। दुकानदारों के साथ बात करते एमएलसी लोक शिकायत निवारण से अतिक्रमण हटाने को ले आया था आदेश लोक शिकायत निवारण से गड़हनी में अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश जारी हुआ था।

सीओ ने सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा। 30 जून को अंचल कार्यालय में जवाब देने को कहा गया है। कुछ दुकानदारों ने सवाल किया कि कई जगह 10 फीट पीछे हटने की जगह नहीं है, तो क्या होगा। अधिकारियों ने कहा कि आपसी समझ से समाधान निकालना होगा। तीन साल पहले भी अतिक्रमण हटाने का आदेश आया था। उस समय दुकानदारों ने विरोध किया था। बाद में पूर्व विधायक मनोज मंज़िल और पूर्व सीओ उदय कांत चौधरी ने समझौता कराया था। सभी दुकानदार 10 फीट पीछे हटे थे। लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से सड़क किनारे आ गए थे।