Firing in marriage party: भोजपुर जिले में फिर एक बार शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का खौफनाक नतीजा सामने आया है। जहां छह साल के मासूम को सिर में गोली लग गई। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर स्थिति नाजुक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया।
घायल बच्चा तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का पुत्र आशीष कुमार है। वह अपने परिवार के साथ पड़ोसी के शादी समारोह में शामिल हुआ था। जयमाला के दौरान छत से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच, एक युवक पिस्टल कॉक कर रहा था कि अचानक गोली चल गई और मासूम के सिर में जा लगी।
गोली लगते ही शादी समारोह में अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गईं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

