Site icon Ara Live

Firing in Cricket match: रन आउट होने पर हुए विवाद में चली गोलियाँ, दोनो टीम से साथ समर्थक गाँव वाले भी भिड़े

Firing in Cricket match: आरा में क्रिकेट के बीच गोलीबारी की एक अजीब घटना हुई।  भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की फील्ड पर मंगलवार की दोपहर क्रिकेट मैच चल रहा था। खेलने के दौरान रन आउट होने पर दोनो टीम के बीच विवाद हो गया। फिर टीम के समर्थक दोनो गांवों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। जहां एक पक्ष की तरफ से हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई।

जख्मी युवक को गोली दाहिने हाथ के केहूनी में लग के आर–पार हो गई है। मारपीट की घटना में दो युवकों को गंभीर चोट आई है, जिसके बाद सभी जख्मियों को आनन–फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।

गोली से जख्मी युवक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी चैन पासवान के 25 वर्षीय बेटे चंदन कुमार हैं। मारपीट में जख्मी एक अन्य युवक 25 वर्षीय महावीर कुमार समेत दो अन्य युवक भी हैं।

मारपीट में महावीर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि फायरिंग के दौरान गोली सिर से सटकर निकली है। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी युवक चंदन ने बताया कि आज सुबह गांव के ही मैदान में चकिया बनाम रतनपुर गांव के बीच मैच हो रहा था। फील्ड में धान का बोझा रखा हुआ था, जिसको लेकर पहले से तय था कि बोझा में सटने के बाद एक रन दिया जाएगा ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चकिया की टीम ने 10 ओवर में 102 रन बनाए थे। हमारी टीम रन का पीछा करते हुए 5 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए थे। जब मैं बैटिंग कर रहा था, तभी स्ट्राइक पर बैटिंग कर रहे खिलाड़ी ने शॉट लगाया और बॉल बोझा पर जाकर लग गया।

मैंने सोचा कि रन होगा तो मैं पिच से आगे बढ़ा और मुझे रन आउट कर दिया गया। इसी का विरोध करने पर चकिया की टीम ने मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने पिस्टल निकालकर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Exit mobile version