Site icon Ara Live

Firestorm in Badahara: ठनका के चपेट में आने से चार बच्चियाँ घायल, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज़

Firestorm in Badahara: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरा। ठनके की चपेट में मिर्ची तोड़ने गई चार किशोरी आ गई। स्थानीय किसानों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। उन्होंने बच्चियों को बेहोशी की हालत में देखा था।

परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए किशोरियों को बड़हरा PHC लेकर गए। जहां से एक किशोरी को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।

जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की 16 साल की बेटी मानसी कुमारी, 12 साल की बेटी रेखांशी कुमारी, रमेश महतो के 16 साल की बेटी पूजा कुमारी है। इसके अलावा टेंगर महतो की 13 साल की बेटी बटरी कुमारी भी घायलों में शामिल है।

घटना की मानसी की मां सोना केशरी देवी ने जानकारी दी। इन्होंने बताया कि मेरी दो बेटी मानसी, रेखांशी अपने अन्य दो सहेलियों के साथ घर से दो किलोमीटर दूर मिर्ची के खेत में मिर्ची तोड़ने गई थी। इसी दौरान तेज आंधी के साथ बच्चियों के दो फिट के दूरी पर ठनका गिरा। जिसके झटके के चपेट में आने से सभी बेहोश हो गई।

बेहोशी हालत में खेत में पड़े रहने के दौरान सभी के शरीर पर ओला भी गिरा। कुछ देर बीत जाने के बाद गांव के अन्य किसानों ने इसकी जानकारी दी।

Exit mobile version