फटाफट

Fire in wheat farm: खलिहान में आग लगने से 250 बोझा गेहूं जलकर राख, कृषि विभाग से मुआवजे की मांग

Fire in wheat farm: चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव में रविवार दोपहर खलिहान में आग लग गई। आग काफी तेज थी। गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। चरपोखरी थाना से अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, तब आग पर काबू पाया गया।

खलिहान में दो किसानों का गेहूं रखा था। किसान रामजीत सिंह और दीपक गोस्वामी के करीब दो एकड़ खेत का 250 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया। रामजीत सिंह ने बताया कि आग बिजली विभाग की लापरवाही से लगी है।

लोगों ने बताया कि खेत के ऊपर से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरता है। उसी से शॉर्ट सर्किट होने और आग लगने की आशंका जताई। किसानों ने कृषि विभाग से मुआवजे की मांग की है। समय पर दमकल नहीं पहुंचती, तब बड़ा नुकसान हो सकता था।