Fire in Bihiya: बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर रेल ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की अहले सुबह अचानक आग लगने की घटना में लगभग आधा दर्जन दुकानों में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की घटना में अशोक गोसाईं की बर्तन दुकान, सुनील सोनार की बर्तन दुकान, मनोज की बैग दुकान, रामजी की चूड़ा-मुढ़ी की दुकान, सद्दाम हासमी की परचून एवं शृंगार की दुकान एवं बिट्टू की पान की दुकान जलकर पूरी तरह प्रभावित हुआ है। घटना में लगभग 10 लाख से भी अधिक मूल्य के सामान के जलने की बात बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे अचानक ही एक दुकान से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने आसपास के अन्य कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास स्थित घरों के लोग मौके पर जुट गये और नल के पाइप के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी और अथक परिश्रम के बाद आग के फैलने पर काबू पाया गया। इस दौरान छह दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद अंचल कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग से हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।
आरओबी के नीचे फुटपाथ पर लगती हैं दर्जनों दुकानें
बिहिया नगर के राजा बाजार चौक पर आरओबी के नीचे दर्जनों फुटपाथी दुकानें लगती हैं। उक्त दुकानदार पूरे दिन दुकानदारी के बाद अपने सभी सामान वहीं बांस के चांचर या प्लास्टिक से अच्छी तरह ढककर घर चले जाते हैं। कुछ दुकानदार अपने सामान की सुरक्षा को लेकर अपनी दुकानों में हीं सोते भी हैं। बताया जाता है कि सबसे पहले बैग की दुकान में आग पकड़ा जो कि देखते हीं देखते अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग या सूचना पाकर दुकानदार जुटते तब तक आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं. घटना में अपना सब कुछ गंवा चुके दुकानदार लूटे-पिटे से नजर आये। अपना सब कुछ गंवा चुके फुटपाथी दुकानदारों के सामने यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि उनकी रोजी-रोटी कैसे चलेगी।

