फटाफट

Fire breaks out in Tanishq Showroom: तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में लगी भीषण आग, जल गई बेसमेंट में खड़ी दस से अधिक बाईक

Fire breaks out in Tanishq Showroom: मंगलवार की दोपहर शहर के मुख्य बाज़ार में स्थित तनिष्क शोरूम में भीषण आग लग गई। आग शोरूम के बेसमेंट में लगी थी। क़यास लगाया जा रहा है कि गार्ड के बैठने के लिए चेयर स्टैंड बनाया जा रहा था, उसकी वेल्डिंग से निकली चिंगारी से आग लगी। हालाँकि, कारण स्पष्ट नहीं है।

जिस वक्त आग लगी शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे। मौजूद कर्मचारियों ने बताया- ‘अंदर कस्टमर्स भी थे। हम उन्हें गहने दिखा रहे थे। धुआं भरने लगा तो हम डरकर भागे।’

शोरूम में मौजूद ग्राहक ने बताया- ‘गेट से धुआं उठ रहा था। हम छत की ओर भागे और पड़ोस वाली छत पर कूदकर नीचे आए।’ आग से बेसमेंट में खड़ीं लगभग 10 बाइक जलकर राख हो गई।

ज्ञात हो कि 22 दिन पहले इसी शोरूम में 10 करोड़ की लूट हुई थी, जिसके बाद से यह लगातार चर्चा में रहा है।

आग लगने के वक्त शोरूम में मौजूद ग्राहक उमेश सिंह ने कहा- ‘मैं अपने परिवार के साथ मंगलसूत्र खरीदने आया था। हमने अपनी दो बाइक (होंडा शाइन और अपाचे) बाहर सड़क पर पार्क की। शोरूम वालों ने कहा गाड़ी बेसमेंट में पार्क कर दीजिए। बेसमेंट के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी से गाड़ी में आग लगी और फैल गई। दुकान में धुआं फैल गया। हम लोग छत पर भागे। वहां से दूसरे मकान पर कूदकर किसी तरह जान बचाई।’