Site icon Ara Live

Fight between two female patients: महिलाओं की लड़ाई में सदर अस्पताल बना अखाड़ा, लाइन में लगने और कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई मारपीट

Fight between two female patients: आरा के सदर अस्पताल परिसर का ओपीडी बुधवार की दोपहर रणक्षेत्र बन गया। जहां ओपीडी में इलाज कराने आयीं तीन महिलाएं लाइन में खड़े होने व वहां पर लगीं कुर्सियों पर बैठने को लेकर आपस में उलझ गयीं। इसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट व गाली-गलौज हुई। इस दौरान उन तीनों ने एक-दूसरे के बालों को पकड़ कर खींचा और पटका-पटकी भी की।

इसे लेकर ओपीडी में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। उन्हें मारपीट करता देख वहां मौजूद लोगों की देखने को लेकर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी। काफ़ी समय तक तमाशबीन बने सुरक्षाकर्मी कुछ देर बाद झगड़ा छुड़ाने के प्रयास में लगे। लेकिन झगड़ा कर रही महिलाओं द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर जिले के अलग-अलग जगहों से एक पक्ष की दो महिलाएं व दूसरे पक्ष की एक महिला इलाज करने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में लाइन में लगी हुई थीं। उसी समय एक पक्ष की दो महिलाओं में एक महिला कुर्सी पर बैठी थी। जबकि दूसरी लाइन में लगी हुई थी। जब कुर्सी पर बैठी महिला कुर्सी से उठी, तो दूसरे पक्ष की एक महिला उसी कुर्सी पर बैठ गयी। इसी बात को लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई। देखते-ही-देखते बात बहुत बढ़ गयी। इसके बाद तीनों महिलाएं आपस में भिड़ गयीं और मारपीट करने लगीं। इस दौरान उनके द्वारा एक-दूसरे का बाल को पकड़ कर खींचा गया व एक-दूसरे के कपड़े फाड़ा गया। मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया।

Exit mobile version