फटाफट

Fight between friends for Samosa gone wrong: समोसा खाने गए दोस्तों में मारपीट, एक ने ब्लेड से किया वार तो दूसरे ने ईंट से किया प्रहार, दोनों घायल

Fight between friends for Samosa gone wrong: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के पास गुरुवार की शाम दो दोस्तों के बीच समोसा विवाद हो गया। समोसे के विवाद में दोनो दोस्त आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की। मारपीट इतनी बढ़ी की एक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला किया तो दूसरे ने ईंट से सर फोड़ दिया। दोनो बुरी तरह जख्मी हो गये। वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना नवादा थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले दोस्त में एक भलुहीपुर मुहल्ला निवासी सुनील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं दूसरा मीरगंज मुहल्ला के टेंगारी कुमार का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। दोनों दोस्त बताये जा रहे हैं।

सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त चंदन कुमार के साथ समोसा खाने के लिए पूर्वी गुमटी स्थित समोसे दुकान पर गया था। जहां कुछ बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। तभी चंदन कुमार द्वारा ब्लेड से उस पर वार कर उसे जख्मी कर दिया गया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने भी ईंट से चंदन कुमार के सिर पर मार दिया।

इधर, चंदन कुमार ने बताया कि समोसे के दुकान पर पैसे को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद सोनू कुमार द्वारा ईट से उसके सर पर मार दिया गया।

बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।