Fake Police arrested: भोजपुर पुलिस ने कोईलवर थाना अंतर्गत पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करते एक फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा है। कोइलवर-चांदी मार्ग पर पुलिस की वर्दी पहनकर अभियुक्त जबरन रंगदारी करते हुए ट्रक ड्राइवरो से वसूली करता था। जानकारी मिलने पर कोईलवर पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ सिकंदर के तौर पर हुई है।
थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली थी। धनडीहा गांव के पास एक युवक पुलिस की वर्दी और टॉर्च की रोशनी दिखाकर गुजरने वाले ट्रकों से पैसे वसूल रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वो भागने लगा। पर पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक़, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2,400 रुपए कैश, एक टॉर्च और एक चितकबरा टी-शर्ट बरामद हुआ है।

