Ex IPS Anand Mishra in Ara: युवाओं की बदहाली और उनपर हो रहे अत्याचार, परीक्षाओं में हो रही धांधली और विद्यार्थियों व युवाओं के बेहतर भविष्य की लड़ाई लड़ने का बिगुल फूंकते हुए जन सुराज पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व IPS आनंद मिश्रा सोमवार को आरा में होंगे। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के 28वें दिन प्रशांत किशोर और पार्टी की सोच लेकर आनंद मिश्रा के नेतृत्व में बाईक सवार युवाओं का जत्था चरपोखरी के नगरी से अपनी यात्रा शुरू करेगा।
पिछले दिनों बक्सर से भोजपुर में प्रवेश करते हुए युवा संघर्ष यात्रा करनामेपुर, भरौली, शाहपुर बाज़ार, बिहियाँ से होते हुए नगरी, चरपोखरी तक का सफ़र तय कर चुका है। अगले पड़ाव में सोमवार को युवा संघर्ष यात्री चरपोखरी से चलते हुए, गड़हनी, अगिआंव, पवना, पियनिया, तेतरियाँ मोड़ होते हुए ज़ीरो माइल से आरा में प्रवेश कर जाएगी। आरा शहर में यात्रा ज़ीरो माइल, धोबीघटवा, बाज़ार समिति होते पकड़ी चौक पहुँचेगी। जहां से आगे बढ़ते हुए बाईकर्स और कार्यकर्ता जज कोठी मोड़, पूर्वी रमना रोड, धर्मन चौक, गोपाली चौक होते माँ आरण्य देवी के मंदिर तक जाएगा। हर गली मोहल्ले के लोगों के बीच अपनी बात रखते, उनके सुख- दुःख सुनते और पार्टी की विचारधारा को रखते हुए यात्री गांगी पुल पार कर भकुरा, सेमरियाँ होते बड़हरा तक जाएगी।
भव्य होगा स्वागत, आरा है तैयार
आनंद मिश्रा के नेतृत्व में युवा संघर्ष यात्रियों के स्वागत के लिए जगह- जगह कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ताओं की जागरूकता से हर क्षेत्र के स्थानीय लोग भी काफ़ी उत्सुक है।
ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि बात अपने ज़िले की है। भव्य स्वागत की तैयारी है। हमलोगो ने मिलकर सब योजना बनाई है। हम सबने लोगों से जन संपर्क भी किया है। ज़िला संयोजक चंद्रभानु गुप्ता ने कहा कि सबका उत्तरदायित्व तय किया गया है। हम लोग एकजुटता दिखाते हुए हर जगह स्वागत करेंगे। महिला अध्यक्ष डॉ पद्मा ओझा ने कहा कि शाहपुर में भी भव्य स्वागत हुआ और यहाँ भी हम सभी पूरी तत्परता से लगे है। युवा अध्यक्ष सोनू पासवान ने बताया कि युवाओं की बात है, युवा पीछे कैसे हटेंगे। गरीब, पिछड़े हर वर्ग के संघर्ष की यात्रा लेकर आनंद भैया आ रहे है। हर युवा स्वागत में बाईक के साथ तैयार है। नगर महिला अध्यक्षा मधुलिका सिन्हा ने कहा कि युवाओं के जागरूकता के लिए ये यात्रा है, लड़ाई है। शहर का हर युवा आनंद मिश्रा को पसंद करता है। उनसे मिलना चाहता है।
प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कमलेश तिवारी ने कहा कि स्वागत हर जगह होगा। उससे भी ज़्यादा मुख्य है लोगों को ये बताना की ये यात्रा क्यों हो रही है। इस भ्रष्ट तंत्र में युवाओं के नौकरियों को छीनने वाले और पलायन को मजबूर करने वाली सरकार के ख़िलाफ़ है। लोग उद्देश्य जानेंगे तो जुड़ते जाएँगे। प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ विजय गुप्ता ने कहा कि हमलोगो का सौभाग्य है की संघर्ष यात्रा में सेवा का मौक़ा मिला रहा है। ये उनका स्वागत नहीं हम सबका सौभाग्य है।
पूरी यात्रा के दौरान स्वागत में एवं सहयात्री के रूप में ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह, महिला ज़िलाध्यक्ष डॉ पद्मा ओझा, ज़िला संयोजक चंद्रभानु गुप्ता, युवा ज़िलाध्यक्ष सोनू पासवान, प्रदेश कार्यसमिति से कमलेश तिवारी, डॉ विजय गुप्ता, राहुल सिंह, गोविंद जी, धीरेंद्र पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, सलमा बेगम, उपेन्द्र यादव, अनिल कुमार मिश्रा, बम ओझा समेत कई कार्यकर्ता एवं JSPT से मोहित, किशन, जयेश समेत कई टीम मेंबर्स होंगे।


