Site icon Ara Live

Education News: महाराजा कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने कराया व्याख्यान, वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में करियर की संभावनाएं और चुनौतियां रहा विषय

Education News: आरा शहर के महाराजा कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( आइक्यूएसी) द्वारा “वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में करियर की संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर एक व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिदृश्य, कौशल आवश्यकताएं एवं उभरते क्षेत्रों की जानकारी देना था

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो. कनक लता कुमारी ने अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ किया। संचालन डॉ. सूची सिन्हा और स्वागत भाषण एवं वक्ता परिचय आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. चंचल कुमार पांडे ने किया।

मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के नीरज कुमार ने अपने व्याख्यान में ग्लोबल फाइनेंशियल ट्रेंड्स, इंटरनेशनल स्किलसेट्स, साइबर फ्रॉड, फिनटेक, ए आई और डेटा-ड्रिवन पोर्टफोलियो विश्लेषण आदि जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इंटर्नशिप, नेटवर्किंग एवं क्रॉस-कल्चरल कम्युनिकेशन की उपयोगिता पर भी बल दिया। श्री कुमार ने अपने वैश्विक करियर अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि “यदि भारतीय छात्र अपने अंदर सीखने की जिज्ञासा, तकनीकी दक्षता और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करें, तो विश्व के किसी भी मंच पर वे श्रेष्ठता प्राप्त कर सकते हैं।” प्राचार्या प्रो. कनक लता कुमारी ने कहा कि यह व्याख्यान छात्रों के वैश्विक दृष्टिकोण के विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। व्याख्यान के बाद हुए प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Exit mobile version