Site icon Ara Live

Education News: कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई बीबीए की प्रवेश परीक्षा, 125 अभ्यर्थी हुए शामिल

Education News: बीबीए कोर्स के नए सत्र के लिए हर प्रसाद दास जैन कॉलेज में प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई गई। विभाग में 90 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 125 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में विभाग समन्वयक अल्ताफ मालिक का अहम योगदान रहा। उनके साथ सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, डॉ. प्रीति, दीपा, डॉ. राजेश, डॉ. आशुतोष पवन, गौस आजम, सहायक विशाल कुमार, संजय, अनिल, मंजीत और सिकंदर ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। प्रथम मेधा सूची तीन जुलाई 2025 को कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया चार जुलाई 2025 से शुरू होगी।

Exit mobile version