फटाफट

Education Department News: जाँच कर 76 विद्यालयों को RTE की राशि निर्गत करने पर विमर्श, निजी विद्यालयों में RTE की समीक्षा

Education Department News: जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय में हुई। बैठक में जिले में संचालित निजी विद्यालयों में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत 25% बच्चों के नामांकन के उपरांत 126 विद्यालयों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि की उपलब्धता पर चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान यह पाया गया कि 50 विद्यालयों को पहले ही राशि निर्गत की जा चुकी है। इसके सत्यापन के लिए जांच कर सही स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं, शेष 76 विद्यालयों को राशि निर्गत करने से पूर्व उनकी जांच सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया के तहत जिला पदाधिकारी स्तर से 25 पदाधिकारियों को नामित कर विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया ताकि राशि निर्गत करने या आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया जा सके। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), एवं निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।