फटाफट

East Chamaparan: अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक DSP समेत तीन पुलिसकर्मियों पर FIR, डीआईजी ने लिया बड़ा एक्शन

East Chamaparan: पूर्वी चंपारण में ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में एक ट्रैफिक डीएसपी(DSP) के खिलाफ डीआईजी(DIG) ने बड़ा एक्शन लिया है।  ट्रैफिक डीएसपी पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा था, जिसे जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीआईजी हरकिशोर राय ने ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों पर केस दर्ज किया है।

ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप सही

मामले के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने बगहा के ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ बड़ी कर्रवाई की है। डीआईजी ने बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। ट्रैफिक डीएसपी पर यूपी से आने वाली ट्रकों से पैसा वसूलने का आरोप लगा था। इस आरोप की विभागीय स्तर पर जांच की गयी। जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि डीएसपी पर लगे आरोप सही हैं। रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने कानून के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है।

डीआईजी ने सरकार को लिखा पत्र

डीआईजी हरकिशोर राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। डीआईजी हरिकिशोर राय ने बताया कि आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है।