Site icon Ara Live

Earthquake In Bihar: बिहार में धरती डोली, कई ज़िले प्रभावित, भूकंप से 95 लोगों की मौत, 130 घायल

आज सुबह- सुबह बिहार में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।तिब्बत में आये 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से उत्तर बिहार से लेकर मध्य बिहार की धरती कुछ सेकेंड के लिए डोल गयी। खासतौर पर नेपाल से सटे जिलों में भूकंप की तीव्रता अधिक महसूस हुई।

बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर सहित करीब 23 जिलों में भूकंप के झटकों का अनुभव हुआ। प्रदेश के इन जिलों में सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था। करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक क्षति की सूचना नहीं है।

भूकंप से 95 लोगों की मौत

नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र शिजांग में मंगलवार सुबह एक घंटे के अंदर 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकम्प समेत छह सिलसिलेवार भूकंप आये, जिसमें 95 लोगों की मौत हो गयी। 130 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। तिब्बत में आये इस भूकंप के झटके नेपाल से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में महसूस किये गये। बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके लगे। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया जिसका केंद्र उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से के 90 किलोमीटर उत्तर- पूर्व में था।

काठमांडू में भूकंप से घबराये लोग

शिगाजे को शिगास्ते के नाम से भी जाना जाता है, जो भारत की सीमा के करीब है। यह पंचेन लामा की पारंपरिक सीट है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख व्यक्ति हैं। तिब्बत में पंचेन लामा, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं। भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गयीं। काठमांडू में भूकंप से घबराये लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा।

Exit mobile version