Site icon Ara Live

Drowned in flood: बाढ़ से खिलवाड़ युवक को पड़ा महँगा, रील बनाने में पानी के तेज बहाव में लापता

Drowned in flood: शाहपुर प्रखंड के चंदा केवटिया गांव के समीप बिहिया चौरस्ता-गौरा पथ पर बुधवार को एक युवक बाढ़ के पानी की तेज धार में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की चप्पल पानी में गिर गयी थी। उसे उठाने के लिए वह पानी में उतरा और तेज बहाव की चपेट में आ गया। लापता युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश पंचायत के कवलपट्टी गांव निवासी रामाशंकर यादव के पुत्र 22 वर्षीय अनूप यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, युवक बुधवार सुबह करीब 11 बजे अपने गांव के तीन युवकों के साथ बाढ़ देखने और रील बनाने के लिए चंदा केवटिया गांव के समीप गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।

हालांकि, पानी के तेज बहाव के कारण खोज अभियान में कठिनाई आ रही है। लापता युवक के पिता रामाशंकर यादव गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अनूप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पूरे गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है।

Exit mobile version