Site icon Ara Live

DRM in Ara: दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी पहुँचे आरा, प्लेटफ़ार्म समेत अन्य कार्यों का लिया जायज़ा

DRM in Ara: दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक बुधवार को गरुड़ स्पेशल ट्रेन से डीडीयू जाते समय स्थानीय रेलवे जंक्शन पर पहुंचे। उनके साथ दानापुर से कई कनिष्ठ अधिकारी भी थे। डीआरएम की गरुड़ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, जहां स्टेशन प्रबंधक ने उनकी अगवानी की।

आरा जंक्शन पर पहुंचे डीआरएम जयंत ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने वाटर पिट के समीप रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। डीआरएम वहां करीब 20 मिनट तक अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करते रहे। इस दौरान वे एक कर्मचारी के कार्यों से नाराज दिखे और उसे मौके पर ही फटकार लगायी।

डीआरएम ने आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बनी लिफ्ट का भी निरीक्षण किया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कुछ अधूरे कार्यों को देखा और उन्हें तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम चौधरी ने देखा कि यात्री रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और कहा कि इसी तरह दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को समझाएं और यदि वे न मानें तो रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करें। आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन और रेलवे ट्रैक का जायजा लेने के बाद डीआरएम अपने अधिकारियों के साथ गरुड़ स्पेशल ट्रेन से डीडीयू की ओर रवाना हो गये। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक एनके रॉय, परवीन कुमार, आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी समेत रेलवे के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version