Dr Akanksha became HOD of Philosophy: एचडी जैन कॉलेज, आरा में डॉ. आकांक्षा को फिलॉसफी डिपार्टमेंट की एचओडी बनाया गया है। विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. आकांक्षा की नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से हुई थी।
पटना विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं आकांक्षा ने पीएचडी बीएचयू वाराणसी से किया है। फिलॉसफी के अलावा मानवाधिकार और योग में भी मास्टर्स हैं। इससे पूर्व वीमेंस कॉलेज पटना, महिला महाविद्यालय बीएचयू, नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी डाल्टनगंज और पटना विश्वविद्यालय में फैकल्टी के रूप में अपनी सेवा दे चुकी है।
डॉ. आकांक्षा के विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र कुमार सहित सभी कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।

