आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सुगम, समावेशी और सभी के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से भोजपुर जिले में जिला स्तरीय District Monitoring Committee on Accessible Election (DMCAE) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सोमवार को उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन विभाग, पटना से प्राप्त निर्देशों और जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेशानुसार दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (AMF) जैसे रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, विद्युत, स्वयंसेवक और परिवहन सुविधा की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फॉर्म 6, 7 एवं 8 की जानकारी देकर निर्वाचक सूची में उनका नामांकन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
दिव्यांगजनों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और सक्षम ऐप के उपयोग की जानकारी देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर)—का भी सहारा लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्वीप गतिविधियों के तहत जिले के कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) एवं कैंपस एंबेसडर के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक एवं जिले के PWD आइकॉन धीरज कुमार सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

