Site icon Ara Live

DM Visit’s Koilwar: जिलाधिकारी पहुचें कोईलवर, प्रखंड के कई विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

DM Visit’s Koilwar: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को कोईलवर प्रखंड के कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने धनडीहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। केंद्र की आधारभूत संरचना और सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। वहां मौजूद कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीपीओ, आईसीडीएस को सभी सुविधाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने को कहा। धनडीहा में नए आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया।

मनरेगा के पीओ को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। भदवर पंचायत में बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजपुर पंचायत में क्लस्टर योजना का मुआयना किया। जिला खनन कोष से बन रहे जीविका भवन, खेल का मैदान और विद्यालय का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में सभी जरूरी सेवाएं जल्द उपलब्ध कराने को कहा। पीओ, मनरेगा और डीपीओ, आईसीडीएस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीपीओ, आईसीडीएस, मनरेगा पीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक, अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version