Site icon Ara Live

DM visit’s CO ofiice: ज़िलाधिकारी ने चरपोखरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए अविलंब परिमार्जन व जमाबंदी के निर्देश

DM visit’s CO ofiice: परिमार्जन व जमाबंदी में लोगों को हो रही परेशानी की शिकायतों के बीच बुधवार को जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने चरपोखरी के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय की विभिन्न संचिकाओं, अनुक्रमणिका पंजी, आगत-निर्गत पंजी एवं लोक शिकायत परिवाद पंजी की गहन जांच की।

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पंजियों को समय पर अद्यतन किया जाए और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अनुक्रमणिका पंजी और आगत-निर्गत पंजी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि लंबित परिमार्जन,जमाबंदी एवं अतिक्रमणवाद से संबंधित मामलों का अविलंब निष्पादन किया जाए। साथ ही, उन्होंने अभियान बसेरा योजना के तहत पात्र भूमिहीनों की पहचान कर उन्हें वास पर्चा प्रदान करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पीरो, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पीरो (निदेशक, डीआरडीए), जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चरपोखरी, अंचलाधिकारी चरपोखरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version