Site icon Ara Live

DM meeting: कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

DM meeting: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।

उक्त अवसर पर नगर निगम को शहर में साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वहीं, पुलिस प्रशासन को भीड़-नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती एवं सीसीटीवी निगरानी के निर्देश दिए गए।

बैठक में जुलूस मार्ग की पूर्व-जांच, मार्गों की सफाई, मुख्य चौक-चौराहों पर पेयजल व्यवस्था, एम्बुलेंस टीम की प्रतिनियुक्ति, बिजली के जर्जर तारों की मरम्मत तथा अस्पतालों में मेडिकल टीम और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर, आरा अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना प्रभारी (SHO), शांति समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version