DM meeting: ज़िला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने की।
शुरुआत डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष कैंप की समीक्षा से हुई। डीएम ने जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि 22 सेवाओं के वितरण में तेजी लाई जाए। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो। प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मॉडल टोला निर्माण की स्थिति पूछी गई। संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय से टोलों की मूलभूत जरूरतें पूरी करें। अंचलाधिकारियों को कहा गया कि लंबित एनओसी मामलों का निपटारा संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द करें।
बैठक में ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हुई। डीपीएम, जीविका ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के 1398 ग्राम संगठनों में तय रोस्टर के अनुसार सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। डीएम ने कहा कि महिला संवाद के दौरान आई लंबित अपेक्षाओं पर विभागीय समन्वय से शीघ्र कार्रवाई हो। उन्होंने शौचालय निर्माण में तेजी लाने और “हर घर नल का जल” योजना के तहत छूटे घरों को जल्द जोड़ने पर जोर दिया। अंचलाधिकारियों और राजस्व पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण और भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया जल्द पूरी करें। अनुमंडल पदाधिकारियों और अपर समाहर्ता को सभी बिंदुओं की सतत मानिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में डीडीसी गुंजन सिंह, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन) नीतीश कुमार, डीआरडीए निदेशक मनोरंजन कुमार पांडेय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर आदि थे।

