DM meeting: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन और चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा की व्यवस्था के लिए पहले से कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया। अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का विश्लेषण कर, मतदान बढ़ाने के लिए केंद्रवार कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैंडबुक, मैनुअल और चेकलिस्ट का गहन अध्ययन कर सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे करने को कहा गया।
डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि योग्य नागरिकों का पंजीकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। आरा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में महिला लिंगानुपात कम है। ऐसे में महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कर, मृत पाए जाने पर नाम हटाने और आयु सुधार की जरूरत होने पर संशोधन करने का निर्देश दिया।
मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को नियम के अनुसार हटाने और सुधार करने को कहा गया। ईआरओ नेट पर प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 के आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

