Site icon Ara Live

हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकासात्मक कार्यों का DM ने लिया जायज़ा, दिए कई दिशानिर्देश

DM भोजपुर तनय सुल्तानिया ने बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हरिगांव स्थित तालाब का निरीक्षण किया। गांववासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से DM ने तालाब के चारों ओर टहलने के लिए पथ निर्माण और उसके पास एक खेल मैदान विकसित करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया। साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जीविका भवन के पास लगेंगे डिजिटल बोर्ड

जिलाधिकारी ने सर शिवसागर राम गुलाम +2 हाई स्कूल में चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण करते हुए पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए नए डेस्क लगाने और चारदीवारी पर बाला पेंटिंग जैसे आकर्षक चित्रांकन कराने के लिए कहा। जीविका से संबंधित गतिविधियों को प्रसारित करने के लिए उन्होंने नव-निर्मित जीविका भवन के पास डिजिटल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, पंचायत सरकार भवन में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं को चित्रांकन के माध्यम से आम जनता के लिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
DM ने वेस्ट-टू-आर्ट पार्क के निर्माण और आरटीपीएस काउंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तालाब में चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया और इन्हें बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (जगदीशपुर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगदीशपुर), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Exit mobile version