Site icon Ara Live

DM and SP review EVM warehouse: EVM- VVPAT के भंडारण, रख-रखाव एवं सुरक्षा की समीक्षा, DM व SP ने लिया जायज़ा

DM and SP review EVM warehouse: भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं  पुलिस अधीक्षक राज ने बुधवार को ब्लॉक रोड स्थित इवीएम एवं वीवीपीएटी वेयरहाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं, वेयरहाउस में EVM/VVPAT के भंडारण, रख-रखाव तथा सुरक्षा से संबंधित निर्वाचन आयोग के मैनुअल में उल्लिखित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए EVM वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी और प्रभारी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, भोजपुर; प्रभारी पदाधिकारी, EVM वेयरहाउस-सह-सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, भोजपुर; कनीय अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा; तथा प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version