फटाफट

Disaster management training: भोजपुर जिले के तीन अनुमंडलों के बुनियाद केंद्रों पर राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Disaster management training: आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शुक्रवार को भोजपुर जिले के तीन अनुमंडलों आरा सदर, जगदीशपुर और तरारी (पीरो) स्थित बुनियाद केंद्रों पर राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम ने किया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यह संदेश दिया गया कि आपदा की घड़ी में सतर्कता और तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है। आरा सदर स्थित क्लब रोड पर जिला बुनियाद केंद्र में हुए मुख्य कार्यक्रम में 56 लाभार्थियों ने भाग लिया। वहीं, जगदीशपुर में 38 और तरारी में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन विशेष रूप से शामिल हुए। एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आगलगी, बाढ़, भूकंप, वज्रपात और सर्पदंश जैसी आपदाओं से बचने के व्यावहारिक और प्रभावी तरीके बताए। बताया गया कि समय रहते सही जानकारी और सतर्कता से बड़ी से बड़ी आपदा से भी बचाव संभव है।इस अवसर पर आरा सदर बुनियाद केंद्र पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अंजना कुमारी, जिला प्रबंधक डॉ. रीमा सिन्हा, एडीएम‌ओ, एसडीआरएफ से सत्येंद्र व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। आयोजन को तीनों अनुमंडलों में बुनियाद टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया।