Site icon Ara Live

DIG in Ara: शाहाबाद रेंज DIG सत्य प्रकाश पहुंचे आरा, हत्या सहित गंभीर कांडों का किया रिव्यू, अपराध रोकने के लिए अब SIT

DIG in Ara: भोजपुर में महज़ पिछले तीन दिनो पर नज़र डाले तो गोलीबारी के आठ मामले नज़र आते है। अपराध निरंकुश होते दिख रहे है। हालांकि, पुलिस की तत्परता से गिरफ़्तारियाँ भी खूब हुई है और कई मामले में महज़ 24 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े गए हैं। पर, अपराध थम नहीं रहे और इसमें ज़्यादातर मामले हत्या जैसे संगीन है। ये पुलिसिंग के लिए चैलेंज बन जा रहा। हत्या सहित गंभीर कांडों का रिव्यू करने शुक्रवार की देर शाम शाहाबाद रेंज DIG सत्य प्रकाश आरा पहुंचे।

उन्होंने रिव्यू  के बाद जानकरी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में घटित हत्या जैसे गंभीर कांडों की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का जिम्मा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की होगी। उसके लिए डीआईजी की ओर से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जा रही है। टीम हत्या की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ इस्तेमाल हथियार आदि की बरामदगी भी करेगी।

डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम तरह के उपाय कर रहे हैं। उसके तहत पेट्रोलिंग, चेकिंग और रोको-टोको अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। हाल में जो भी घटनाएं हुई है, उसकी जांच की जा रही है। उसमें संवेदनशील मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले डीआईजी द्वारा एसपी, सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ हत्या सहित अन्य गंभीर कांडों की समीक्षा की। उन कांडो में की गयी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीआईजी सत्य प्रकाश बोले- स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम होगी गठित

डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि हत्या और हत्या के प्रयास संबंधी कांडों का रिव्यू किया जा रहा है। उसमें पता चला कि हाल के दिनों में हत्या की दस घटनाएं हुई हैं। छह से सात केस में गिरफ्तारी भी हुई है। शेष अन्य कांडों की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जा रही है। टीम को अलग से फोर्स भी मुहैया कराया जायेगा, ताकि गिरफ्तारी जा सके।

डीआईजी ने बताया रिव्यू के दौरान हत्या के प्रयास संबंधी कांडों के निस्तारण में देरी होने का मामला सामने आया है। उसे लेकर सभी एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर को हर हाल में तीन से चार दिन में सुपरविजन निकलाने का आदेश दिया गया है। सुपरविजन में यह भी स्पष्ट करना होगा कि किसे गिरफ्तार करना है। बैठक में एसपी राज के अलावा एएसपी परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और पीरो एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।

Exit mobile version