फटाफट

Died due to electric shock: पोल पकड़ते ही लगा तेज झटका, सटा था 11000 वोल्ट का तार, युवक की मौत

Died due to electric shock: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में गुरुवार की शाम करंट लगने से युवक की मौत हो गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व. सीता राम राय का 30 वर्षीय बेटा संदेश कुमार राय उर्फ संतोष है। जो गीधा गैस प्लांट में काम करता था।

परिजन उपेन्द्र राय ने बताया कि गुरुवार शाम घर के आगे अपने मवेशियों को खाना खिला रहा था। इसी बीच काली मंदिर के सामने 11000 वोल्ट का तार टूटकर पोल से सटा हुआ था। जैसे ही संतोष ने पोल पकड़ा, हादसा हो गया।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई शिव बहादुर राय और तीन बहन सुशीला देवी, ज्ञांति देवी व ऊषा देवी से छोटा था। घर में पत्नी संजू देवी के साथ एक बेटा पीयूष और एक बेटी शिवानी कुमारी है।