फटाफट

Debate for Urdu students: उर्दू विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित, 24 छात्रों को मेडल और प्रमाण-पत्र मिला

Debate for Urdu students: उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार, जागरूकता और उर्दू पढ़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्या भवन सभागार में मंगलवार को उर्दू विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता जिलाधिकारी तनय सुलतानिया के निर्देश पर हुआ।

प्रतियोगिता में उर्दू विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, नोडल पदाधिकारी (उर्दू भाषा कोषांग), निदेशक डीआरडीए मनोरंजन कुमार पांडेय, निदेशक मनरेगा और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अंजना कुमारी ने दीप जलाकर की। निर्णायक मंडल में कफिल अनवर, रियाज अहमद और अजहर जमाल शामिल रहे।

प्रतियोगिता के जरिए मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों का चयन किया गया। इंटरमीडिएट और स्नातक श्रेणी में भी 8-8 छात्रों का चयन हुआ। कुल 24 छात्रों को मेडल और प्रमाण-पत्र दिए गए। प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।