Site icon Ara Live

Death in accident: बहन के तिलक में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदल गया शादी का घर

Death in accident: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा-चांदी मार्ग पर रविवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जमीरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बहन के तिलक में जा रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक ने ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला पुराना पोस्ट ऑफिस निवासी हरेंद्र प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर है। वह आरा शहर स्थित कपड़ा के दुकान में काम करता था। मृतक के मामा आदित्य राय ने बताया कि उनकी बेटी का तिलक कोईलवर थाना क्षेत्र के काजीचक जा रहा था। उसी में शामिल होने के लिए उनका भांजा विष्णु शंकर भी बाइक से काजीचक जा रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा फोन कर उन्हें इस घटना की सूचना दी। आनन- फ़ानन में स्थानीय लोग ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम

सूचना पाकर उसके परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी प्रमिला देवी व दो पुत्र प्रियांशु कुमार एवं शिवांशु कुमार है।

दुर्घटना के बाद ख़ुशियों भरे शादी के घर में मातम का सन्नाटा पसर गया है। जहां एक तरफ परिवार के सदस्य तिलक ले जाने को लेकर खुशियां मना रहे थे, उस बीच ऐसी खबर आने से परिजनो में मातम छा गया।

Exit mobile version