फटाफट

Cyber Crime Workshop: साइबर ठगी से संबंधित शिकायतों की जांच एवं निष्पादन प्रक्रिया को लेकर हुई कार्यशाला, दी गई तकनीकी जानकारियाँ

Cyber Crime Workshop: भोजपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को साइबर ठगी से संबंधित शिकायतों की जांच एवं निष्पादन प्रक्रिया को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने की। इस दौरान नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल (NCRP) पर प्राप्त शिकायतों की मॉनीटरिंग, समयबद्ध जांच, साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

कार्यशाला का संचालन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना ने उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को पोर्टल के प्रभावी संचालन, त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता एवं साइबर अपराधों की संवेदनशीलता के संदर्भ में विस्तार से मार्गदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कार्यशाला के दौरान सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह साइबर अपराधों की गंभीरता को समझते हुए दक्षता, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें, जिससे आमजनों को समय पर न्याय एवं राहत मिल सके।