Site icon Ara Live

CSP Sanchalak Murder Case: SIT की कारवाई तेज, अपराधियों तक पहुँची पुलिस, भोजपुर और बक्सर के अपराधी रडार पर

CSP Sanchalak Murder Case: दो दिन पूर्व बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर बांध के पास दिनदहाड़े लूट के दौरान CSP संचालक धर्मेन्द्र राय की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई है। इस कांड को लेकर भोजपुर और बक्सर के अपराधी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। अंकित दुबे और बिक्कू समेत तीन- चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। कांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी जब्त होने की सूचना है। यहां तक लूटी गई राशि में से आधे से अधिक नकदी एवं कांड में प्रयुक्त हथियार तक पुलिस के पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं।

भोजपुर SP राज पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे है। इसके लिए SIT को लगाया गया है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास मिले CCTV फुटेज और तकनीकी सूत्र के आधार पर लगातार बक्सर समेत अन्य सीमावर्ती जिलों से संपर्क स्थापित कर आपरेशन चला रही है। SP भी पूर्व में गैंग के चिह्नित होने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में बहुत जल्द कांड का खुलासा होने की उम्मीद है। दरअसल, 3 फरवरी को दामोदरपुर निवासी सीएसपी संचालक धर्मेन्द्र राय गौरा बाजार स्थित PNB बैंक शाखा से करीब चार लाख 12 हजार रुपए निकालकर बाइक से वापस अपने CSP केंद्र दामोदरपुर बाजार जा रहे थे।

CSP संचालक से लूट व उसकी हत्या किए जाने में भोजपुर जिले की SIT टीम द्वारा मंगलवार की देर रात सीमावर्ती बक्सर जिले में दबिश दिए जाने की सूचना है। बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच गांव में छापेमारी के दौरान अंकित नामक एक बदमाश को भोजपुर और बक्सर जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर उठाए जाने की सूचना है ।चर्चा है कि पकड़े गए बदमाश के पास से तीन देसी पिस्टल व करीब तीन लाख रुपया भी बरामद किया गया है। जिसे जमीन खोदकर अंदर छुपाया गया था। हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version