Site icon Ara Live

CSP Lootcase: ग्राहक सेवा केंद्र लूट की साज़िश में पाँच बदमाश थे शामिल, दो गिरफ़्तार

CSP Lootcase: चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार स्थित सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पांच अपराधियों ने सीएसपी में लूट की साजिश रची थी, जिनमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट में इस्तेमाल एक कट्टा, लूट के पांच हजार रुपये, एक गोली, एक स्कॉर्पियो और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी दीपक कुमार और उसी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी रंजीत कुमार शामिल हैं. इनमें दीपक कुमार को चरपोखरी थाने के नगरांव, जबकि रंजीत कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों द्वारा लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकार की गयी है.

एसपी राज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह मनैनी बाजार स्थित स्टेट बैंक की सीएसपी से करीब एक लाख की लूट की गयी थी. उसके बाद टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. उसमें सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूत्र की मदद ली जा रही थी. उसी क्रम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से सीएसपी से लूट के पांच हजार रुपये, एक कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल और एक दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि घटना में पांच अपराधी शामिल थे. उनमें तीन लूट करने में शामिल थे, जबकि दो अन्य ने लाइनर का काम किया था. सभी की पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, देशी कट्टा और गोली की बरामदगी में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक नयी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि शनिवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा मनैनी बाजार स्थित स्टेट बैंक की सीएसपी से हथियार के बल पर करीब एक लाख दस हजार रुपए लूट लिया गया था. ग्राहक बन पहुंचे तीनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बागर की ओर भाग गये थे.

Exit mobile version