Crime News Update: बहोरनपुर थाना अंतर्गत लूटपाट के दौरान गोली से घयल हुए CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की ईलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने टिकापुर गांव स्थित बहोरनपुर बांध के पास लूटपाट के दौरान धर्मेंद्र को गोली मार दी थी और चार लाख रुपए लूट फ़रार हो गए थे।
बहोरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्राइम की लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद SP राज ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष अभय शंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राज, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह समेत अन्य थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया था कि CSP संचालक को गोली सिर के बीचों-बीच ललाट पर मारी गई थी।
बोले SP राज- SIT गठित, अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि बहोरनपुर बांध के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों की ओर से लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी जाती है। इलाज के दौरान उनकी पटना में मौत हो जाती है। घटना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। साथ ही बहोरनपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।
सिर में गोली मार लूटे चार लाख रुपए
मृत संचालक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र राय का 38 साल का बेटा धर्मेंद्र कुमार राय है। वह सीएसपी संचालक है एवं दामोदरपुर बाजार पर पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता था। घटना शाम करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है, जबकि अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी चमरपुर गांव की तरफ आसानी से भाग निकले।

