Site icon Ara Live

Crime News Ara: ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चार हथियारबंद अपराधी, दुकानदार की सूझबूझ से लूट की योजना हुई विफल

Crime News Ara: चार हथियारबंद नक़ाबपोश अपराधी ज्वेलर्स की दुकान में घुसते है, पिस्टल लहराकर दुकानदार को डराते हैं, लूटने का प्रयास करते हैं, पर उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स की है। जहां रविवार को चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की कोशिश की। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सामने आई वीडियो में अपराधियों को साफ देखा जा रहा है, जिसमें 4 लोग लूट के लिए हाथ में हथियार लेकर दुकान में घुसे।

दुकानदार के शोर मचाने पर लुटेरे बाइक पर सवार होकर छपरा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि, दुकानदार की सूझबूझ और शांति से काम लेने के कारण लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों की लूट होने से बच गई। लुटेरे बाइक पर सवार होकर छपरा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।

दुकान के बाहर हुआ शोर तो भागे लूटेरे

ये सबकुछ दुकान में लगे CCTV कैमरे में दर्ज हो गया है। चार हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसते हैं और ग्राहकों और दुकान के कर्मचारियों को धमकाते हुए सोने-चांदी के गहनों को बैग में डालने लगते हैं। तभी अचानक दुकान के बाहर से किसी ने शोर मचाया, जिससे अपराधी घबराए और जल्दी से बैग छोड़कर अपनी बाइक पर सवार हो गए। वे बबुरा की ओर भाग निकले।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने तुरंत आरा-छपरा हाईवे पर गश्त बढ़ा दी। दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने सोने-चांदी के गहने बैग में डाल लिए थे, लेकिन दुकान के कर्मचारी पिंटू शर्मा ने दूसरी गेट से बाहर निकलकर शोर मचाया, जिससे अपराधी भागने पर मजबूर हो गए।

सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा

दुकानदार ने कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष नरोतम चंद्रा ने बताया कि अपराधी नकाब में थे और गहने बैग में भरने के बाद भाग गए। उन्होंने कहा कि दुकानदार के बेटे की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।

Exit mobile version