Site icon Ara Live

Crime News Ara: झपट्टा मार मोबाईल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, चार गिरफ़्तार, 19 मोबाइल बरामद

Crime News Ara: आरा शहर के आमजन लगातार कई दिनों से मोबाईल छीनने वालों से परेशान थे। तेज रफ़्तार बाईक से आते और झपट्टा मारकर मोबाइल ले उड़ते। शनिवार को भोजपुर पुलिस ने  एक ऐसे ही झपट्टा मार चोरों के गैंग पकड़ा है। पुलिस गैंग से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र से हो सकी। इसकी जानकारी सदर एएसपी परिचय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छीना गया करीब 19 मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा कांड में प्रयुक्त एक R15 बाइक भी जब्त की गई है।

पकड़े गए आरोपितों में गड़हनी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गोलू कुमार ,प्रिंस कुमार उर्फ गोलू,चरपोखरी थाना के महावीरगंज निवासी चंदन कुमार एवं नवादा थाना के बिहारी मिल रोड निवासी चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदु शामिल है। इसमें चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदु पेशे से मोबाइल दुकानदार है। पाया गया कि ये लोग मोबाईल चोरी कर इसे सेकंड हैंड मोबाईल के रूप में बेचा करते थे। इसे लेकर संगठित अपराध अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। जिसमें छह को आरोपित किया गया है। दो अन्य की तलाश जारी है।

Exit mobile version