Crime News Ara: नवादा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बिट्टू कुमार राय के रूप में हुई है। वह सीकरहाटा थाना क्षेत्र के बसेरा गांव निवासी विजय कुमार राय का पुत्र है। थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि 2020 में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ला में हत्या की घटना हुई थी। इस मामले में बिट्टू कुमार नामजद आरोपी था।
घटना के बाद से ही वह फरार था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास से उसे गिरफ्तार किया।बिट्टू कुमार पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, पुलिस ने पकड़ी मोहल्ला से एक अन्य वारंटी दिनेश यादव उर्फ दिनेश को भी गिरफ्तार किया। दिनेश, स्वर्गीय लालू सिंह यादव का पुत्र है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


 
			 
			 
			 
			