Site icon Ara Live

Crime News Ara: पुलिसिया दबिश के बाद गोलू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Crime News Ara: टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में घटित आटो चालक गोलू यादव की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिसिया दबिश के बाद मंगलवार को मुख्य आरोपित लाला यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

सरेंडर करने वाला आरोपित भलुहीपुर मोहल्ल का निवासी है। इससे पूर्व पुलिस ने कांड में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ विवेक यादव को पकड़ा था। हथियार छुपाने के आरोप में दौलतपुर से दो अन्य भी धराए थे।

इससे पूर्व 18 अप्रैल को भलुहीपुर मोहल्ला निवासी बच्चू यादव उर्फ बुचूल यादव को पकड़ा गया था। हत्या के पीछे लव अफेयर और लड़की को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। इसे लेकर पूर्व में भी मारपीट हुई थी।

क्रिकेट खेलने के दौरान मार दी गई थी गोली

ज्ञात हो कि भलुहीपुर निवासी गोलू यादव अपने भाई दीपक के साथ गुरुवार की सुबह अखाड़ा मैदान में क्रिकेट खेलने गया हुआ था कि उसी दौरान आरोपितों ने गोलू यादव को गोलियों से भून दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

जबकि, उसके भाई दीपक ने भागकर जान बचाई थी। एसपी ने बताया कि घटना के दिन लाला यादव व विवेक समेत अन्य आरोपित नदी के रास्ते भागकर दौलतपुर चले गए थे। जहां पर दोनों पिस्टल छुपा दिए थे।

Exit mobile version