Site icon Ara Live

Crime News Ara: 493 लीटर अंग्रेजी व 255 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज़ गिरफ़्तार, दो फ़रार

Crime News Ara: पीरो थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अंग्रेजी एवं देसी शराब के साथ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बलुआ टोला स्थित एक घर से हो सकी सुबह की। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 493 लीटर अंग्रेजी व 255 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इसमें केन बियर भी है। गिरफ्तार आरोपित दीपक कुमार सिकरहटा थाना क्षेत्र के रजमलडीह गांव का निवासी है।

जबकि,दो धंधेबाज भागने में सफल रहे। इसे लेकर प्राथमिकी की गई है। इसकी जानकारी एसपी राज ने गुरूवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बलुआ टोला गांव स्थित एक घर में शराब की खेप छुपा कर रखी गई है। पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ टोला स्थित एक घर छापेमारी कर शराब बरामद किया गया है।

Exit mobile version