Site icon Ara Live

Crime News Ara: दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार, एक लीटर दूध को लेकर हुआ था विवाद

Crime News Ara: जिले के बड़हरा थाना के सेमरा बांध पर एक लीटर दूध को लेकर उपजे विवाद में घटित चर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।

जिसकी जानकारी मंगलवार को एसपी राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष से बड़हरा के पुराना बिंदगांवा गांव निवासी सोनू सिंह तथा दूसरे पक्ष से सेमरा गांव निवासी बुच्ची राय उर्फ बिजेन्द्र राय, विवेक कुमार उर्फ गुंगा और प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अभी तक इस कांड में एक दोनाली बंदूक, एक देसी पिस्टल, दस कारतूस, एक मैग्जीन,सोने का चेन, दो बाइक एवं खूल लगा पत्थर जब्त किया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम को लगाया गया है। इस घटना में अभी तक कुल तीन केस हुआ है। सेमरा निवासी धर्मेन्द्र राय की हत्या को लेकर नौ नामजद समेत 15-20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस मामले में प्राथमिकी के नामजद आरोपित बिंदगांवा गांव सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

एक दोनाली बंदूक, एक देसी पिस्टल एवं दस कारतूस जब्त किया गया है। इसके अलावा बिंदगांवा गांव निवासी प्रेम सिंह उर्फ बड़े की हत्या को लेकर पांच नामजद समेत पांच-दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस मर्डर केस में दूसरे पक्ष के सेमरा निवासी बुच्ची राय उर्फ विजेन्द्र राय, विवेक उर्फ गुंगा एवं प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि रविवार की सुबह एक लीटर दूध को लेकर उपजे विवाद में सेमरा बांध पर सेमरा एवं बिंदगांवा गांव के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की घटना घटित हुई थी।

जिसमें सेमरा गांव के धर्मेन्द्र राय और बिंदगांवा गांव के प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि, दो-तीन लोग घायल हो गए थे।

Exit mobile version