फटाफट

Crime News Ara:  पश्चिम बंगाल के जेलों में बंद अपराधियों ने रची तनिष्क लूट कांड की योजना!, पुलिस कर रही पड़ताल

Crime News Ara: आरा में तनिष्क शो रूम लूटकांड मामले में 3 अपराधियों पर शक की सुई घूम रही है। इनमें से एक नालंदा का कुख्यात सुबोध, दूसरा वैशाली जिले का हिस्ट्रीशीटर चंदन और तीसरा निरंतक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये तीनों अभी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद है।

मास्टरमाइंड निरंतक वैशाली जिला के औद्योगिक थाना इलाके के धनौती का रहने वाला है। ये अभी बंगाल के वर्धमान जेल में है। निरंतक मामूली मोबाइल चोर से गैंगस्टर बना है।

ये जेल में बैठे-बैठे बिहार के जिलों में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के बैंक में भी लूट और अपहरण जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। हर घटनाओं में नए-नए लड़कों का इस्तेमाल करता है।

आरा में एक्सिस बैंक लूटकांड में भी निरंतक था मास्टरमाइंड 

6 दिसंबर 2023 को आरा शहर के एक्सिस बैंक 17 लाख रुपए की लूट हुई थी। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड निरंतक ही है। अपराधियों ने सुबह 10:15 बजे के आसपास गन पॉइंट पर 17 लाख रुपए लूट लिए थे । मैनेजर ने अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसके अलावा 28 फरवरी 2024 को समस्तीपुर के मोहनपुर इलाके में रिलायंस ट्रेंड लूटकांड में भी निरंतक का नाम सामने आया था।

निरंतक के गैंग में शामिल अपराधी वैशाली, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं।

पटना की गैंग पर भी शक

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी प्रिंस पर पुलिस को शक है। वो पटना से पुलिस कस्टडी से इलाज के दौरान फरार हो गया था। तनिष्क शो रूम में लूट के बाद दो अपराधी पटना की ओर भागे थे। इसलिए आशंका जताई जा रही कि कहीं वे दोनों प्रिंस के गैंग के सदस्य तो नहीं।