Crime News Ara: मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव में एक फौजी के घर हुई चोरी के बड़े मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है। कांड में संलिप्त आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी बुधवार को सदर एएसपी परिचय कुमार ने दी।
मुफस्सिल थाना के इस मामले में रामपुर मिल्की गांव निवासी शहजाद आलम उर्फ टुनटुन, मो. कैमुद्दीन, हिना बेगम, उसके पति पति गुड्डू खान, गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव निवासी उमाशंकर यादव, शाहपुर थाना के महुआ गांव निवासी चंदन यादव, बक्सर के ब्रह्मपुर थाना के चकनी निवासी छोटू कुमार तथा मुफस्सिल थाना के कौशिक दुलारपुर निवासी अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घर से चोरी गया करीब आधा दर्जन थान सोने के जेवरात समेत चोरी की बाइक और स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले का किया खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमाशंकर यादव उर्फ डीएसपी मुख्य मास्टर माइंड है। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी 2025 की रात रामपुर-मिल्की गांव निवासी फौजी नंद किशोर यादव के घर में अज्ञात चोर छत के रास्ते प्रवेश कर करीब 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात, अपाचे बाइक, स्कूटी, टीवी और इनवर्टर चुरा लिया था।
जिसको लेकर गृहस्वामी की पत्नी अंशु कुमारी ने संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। जिसके बाद कांड के उद्भेदन को टीम गठित किया गया था। थानाध्यक्ष आशीष साह ने बताया कि पहले रामपुर-मिल्की गांव निवासी मो. शहजाद और मो. कैमुद्दीन को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया। बाद में कांड में संलिप्त अन्य सदस्य पकड़े गए।
चोरों की निशानदेही पर गहने की बरामदगी
पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर रामपुर-मिल्की निवासी गुड्डू खान और उसकी पत्नी हिना को पकड़ा गया। चुराए गए जेवरात को दोनों ने खरीदा था। इसके बाद चांदी का तीन जोड़ा पायल, सोने का नेकलेस, सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने का लाकेट, कान बाली और सोने का नथ बरामद किया गया। चोरी के खरीदे गए जेवरातों को किसी आभूषण दुकानदार को देकर बदलेन भी कर लिए थे।


 
			 
			 
			 
			