फटाफट

Crime News Ara: हथियारबंद बदमाश ने किशोर को गोली मार किया ज़ख़्मी, लोगों ने किया सड़क जाम, जगदीशपुर थाना क्षेत्र की घटना

Crime News Ara: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरूआ गांव मोड के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी। जख्मी किशोर को गोली दाहिने साइड गाल पर लगी है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनो ने उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से फिर बेहतर ईलाज़ के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जख्मी किशोर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 18 निवासी ललन राम का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। अंकित कुमार सिअरुआ गांव मोड़ के समीप बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी, उसी के गांव का एक लड़का वहां आया और उसे गोली मार दी, गोली गाल पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे ईलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, उक्त युवक ने जख्मी किशोर को गोली क्यों मारी, इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिअरुआ गांव मोड के समीप स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रहा। सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन ठप रहा।

सड़क जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाऊ राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे। आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाया।