Crime News Ara: करनामेपुर थाना पुलिस ने सईयां के डेरा गांव स्थित एक सामुदायिक भवन में छापेमारी कर दो देशी पिस्तौल, पांच ज़िंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किया है। हालांकि, पुलिस को देख तीनों अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
इसकी जानकारी भोजपुर एसपी राज ने दी है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि करनामेपुर थाना क्षेत्र के सईयां के डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में तीन बदमाश एकत्रित होकर घटना कारित करने का षड्यंत्र रच रहे है। जानकारी मिलने पर करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देख तीनों बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान सामुदायिक भवन से दो देशी पिस्तौल,पांच कारतूस एवं चार खोखा बरामद कर लिया है। इस मामले में करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी की है।पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।


 
			 
			 
			 
			