Site icon Ara Live

Crime  News Ara: अवैध हथियार के साथ दो गिरफ़्तार, देसी रिवाल्वर व पिस्तौल बरामद

Crime  News Ara: भोजपुर जिले के चौरी थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी राज बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां लख गांव निवासी सुरेश पासवान और चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी अरविंद साह को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से एक देसी रिवाल्वर और एक एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ कर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में अरविंद साह पर पूर्व से एक केस बताया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि डिलियां लख गांव निवासी सुरेश पासवान के पास अवैध हथियार है। इसके बाद थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर डिलियां लख स्थित एक पुराने खंडहरनुमा पंचायत भवन में छापेमारी की गई और एक देसी रिवाल्वर और एक एक देसी पिस्तौल के साथ सुरेश पासवान को धर दबोचा गया।

बाद में उसकी निशानदेही पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव में छापेमारी कर अरविंद साह को धर दबोचा गया। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में दोनों के अवैध हथियार की खरीद-बिक्री में संलिप्त रहने की बात सामने आ रही है।प्राथमिकी कर कनेक्शन को खंगाला जा रहा है।

पकड़े गए अरविंद पर पूर्व से चरपोखरी थाना में मारपीट का एक केस बताया जा रहा है। आपको बताते चलें कि एसपी राज के आदेश पर अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। करीब पांच महीने में 80 से अधिक अवैध हथियार बरामद हो चुका है।

Exit mobile version